लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास के पास जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कई अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में देरी और अनियमितताओं को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, और इस बार उनका विरोध डिप्टी सीएम के आवास के करीब पहुंच गया, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई।