ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी की रेड को लेकर, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आम आदमी पार्टी में एक लंबी जमात अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की है। जब उन पर कानूनी कार्रवाई होती है, तो ये चिल्लाने लगते हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और गबन करने वाले अमानतुल्लाह खान जो अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं। आज जब जांच एजेंसी अपनी कार्रवाई कर रही है तो वो चारों तरफ हो-हल्ला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर आपने चोरी की है, अपराध किया है तो आपको उसका जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इस देश में कानून का शासन है और कानून सबके लिए बराबर है।
#VirendraSachdeva #BJP #BJPOnAAP #EDRaid #Okhla #AmanatullahKhanAAP #AAP #EDRaids #WaqfBoard #MoneyLaunderingCase