Chirag Paswan अगर Reservation का विरोध कर रहे हैं तो वह गलत है: Jitan Ram Manjhi

IANS INDIA 2024-09-01

Views 10

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान के द्वारा आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सवाल खड़े करने पर कहा कि चिराग पासवान अगर आरक्षण का विरोध कर रहे हैं तो वह गलत है। हम लोग आरक्षण के विरोधी नहीं है। हम लोग यह चाहते हैं कि जो तालाब की बड़ी मछलियां और दूसरी मछलियों को खाकर मोटी हो जाती हैं और कुछ मछलियां समाप्त हो जाती हैं। इसी तरह से 18 जाति बिहार में हैं। उनका कहीं भी अता-पता नहीं है। न नौकरी में, न एमपी में, न ही एमएलए में और आज जो हमारे समाज के लोग हैं वही हड़प रखे हुए हैं। 76 साल में यही स्थिति आ गई है। यही न्याय है। बड़ा भाई सब चीज खा जाए और छोटे भाई को छोड़ दे। हम 18 भाई हैं। हम लोग बात बातचीत कर खाएंगे।

#JitanRamManjhi #Bihar #Patna #Budget #Opposition #BJP #NDA #Politics

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS