Rampur में वन विभाग की टीम ने पकड़ा तेंदुआ, दूसरा तेंदुआ पकड़ से बाहर

IANS INDIA 2024-09-01

Views 8

यूपी के रामपुर में इन दिनों तेंदुओ की दहशत से लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। शाम ढलते ही बच्चों को घर से निकलने पर रोक लगा दी है। एक तेंदुए को वन विभाग की टीम ने आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से पकड़ लिया है, लेकिन दूसरा तेंदुआ अभी वन विभाग की टीम की पकड़ से बाहर है। पिछले कुछ दिनों से आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी के पास थाना अज़ीमनगर क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत थी जिसको लेकर वन विभाग सतर्क था और पिंजरे लगा दिए थे। तेंदुए के पिंजरे में कैद होने पर डीएफओ राजीव कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिन से हमारे पास सूचना थी कि जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास जो क्षेत्र है उसमें तेंदुए का विचरण है जिस पर तत्काल उच्च अधिकारियों से पिंजरा लगाने की परमिशन मांगी और पिंजरा लगा दिया।

#Rampur #UttarPradesh #Leopard #ForestDepartment #DFO #WildLife #ManAnimalConflict

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS