केसी त्यागी (KC Tyagi ) ने JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है,वहीं त्यागी के इस्तीफे के बाद, राजीव रंजन (Rajiv Ranjan ) को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता(National Spokesperson) नियुक्त किया गया है.... पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने एक पत्र जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी....राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि के सी त्यागी की विदाई से जेडीयू में अंदरूनी मतभेदों की स्थिति को कम करने का प्रयास किया गया है
#nitishkumar #jdu #kctyagi
~PR.172~ED.108~GR.124~HT.96~