हरियाणा (Haryana)बीजेपी (BJP ) में टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah ) का हरियाणा दौरा रद्द हो गया है। उन्हें 1 सितंबर को जींद ( Jind )में जन आशीर्वाद रैली में शामिल होना था। इसी रैली से बीजेपी द्वारा प्रदेश में चुनाव कैंपेन की शुरुआत करनी थी। माना जा रहा है टिकटों को लेकर मचे घमासान को लेकर अमित शाह ने जींद रैली में आना कैंसल कर दिया है
#AmitShahHaryanaVisitCancel #breakingnews #haryanaelections2024
~PR.338~ED.110~HT.334~