पानी व कीचड़ से भरे गढ्डों से यातायात गुजरता
-कईयों के मल्टीपल फ्रेक्चर, जयपुर में कराना पड़ा इलाज
अजमेर. मानसून के बाद ही सड़कों की मरम्मत होगी। फिलहाल इनके गढढों को मिटटी या बालू के कट्टों से भर कर काम चलाया जाएगा। कई लोग इन सड़कों पर घायल हुए हैं। कुछ के मल्टीपल फ्रेक्चर तक हुआ है। ऐसे हालात के बावजूद सरकारी स्तर पर सड़क निर्माण कार्य 30 सितम्बर के बाद ही शुरू हो सकेंगे। शहर वासियों को शहरी सड़कों सहित हाईवे व बाहर सेआने वाले सभी मार्गों पर जोखिम मेें ही वक्त गुजारना होगा।
ब्यावर रोड
ब्यावर रोड से शहर की ओर आना है तो आधा घंटा अतिरिक्त लगेगा। मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी, किसान भवन, अजमेर डेयरी आरओबी, सुभाष नगर, रामगंज, रेलवे अस्पताल, जीसीए चौराहा इस मार्ग को पार करना है तो वाहन कितने गहरे गड्ढे में से गुजरेगा इसका अंदाजा नहीं। डेयरी व सुभाष नगर पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के कारण इनकी निर्माण सामग्री, गहरे गढ्ढों से हाल बेहाल हैं। क्षेत्रवासियो का कहना है कि पिछले तीन सालों से यही हाल है। इस बीच यहां गुजरने वाले बाहरी वाहन व बसें आदि के कारण आसपास के लोगों पर कीचड़ व पानी उछलता है।