बिलासपुर दौरे से लौटकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी में पंचम दीक्षांत समारोह में जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल जो यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं शामिल हुए। डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायक शामिल हुए। यूनिवर्सिटी में उत्कृष्ट छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी गई। 6 तारीख को तीजा त्यौहार है। 2 तारीख को ही सीएम हाउस में तीजा पोरा का त्यौहार मनाएंगे। उसी दिन सितंबर महीने की माहतारी वंदन योजना की राशि भी भी जारी करेंगे।
#Chattisgarh #Raipur #VishnuDevSai #TeejaTihar #Teej #Festival #MahtariVandanYojna