Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट्स मिनिस्टर टंक राम वर्मा ने (Tank Ram Verma) रायपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय खेल अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ी गीत सुनाया। उनके गायन की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Speaker Dr Raman Singh) , केंद्रीय आवास राज्यमंत्री तोखन साहू सहित उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि छत्तीसगढ़ की पवित्र माटी की सोंधी खुशबू से ओतप्रोत, सुरीले आवाज में सुनिए मेरे मंत्रिमंडल के साथी टंक राम वर्मा का गाया यह गीत जो मेरी तरह आप को भी मंत्रमुग्ध कर देगा।