Gujarat Floods Update: इन दिनों गुजरात में आसमानी आफत ने प्रलय की स्थिति पैदा कर दी है. गुजरात को अभी बारिश और बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है. गुरुवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक 10 घंटे में 191 तालुकाओं में एक मिलीमीटर से लेकर 279 मिलीमीटर तक बारिश हुई. वहीं 24 घंटों में 1,785 लोगों को बाढ़ से बचाया गया और 13,183 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. क्या है ताजा हालत वीडियो में जानें विस्तार से.
#GujaratFloods #GujaratRain #Rain #Flood #GujaratNews
~PR.250~ED.105~GR.122~HT.318~