उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा । सीएम योगी ने कहा, समाजवादी प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करने की मंशा के अवसर को जाया नहीं करती है। अयोध्या के अंदर सपा के चरित्र को देखा है। कैसे समाजवादी पार्टी का एक नेता निषाद बेटी का चरित्र हनन करता है और सपा उसका समर्थन करती है। और दूसरा किस्सा इनका लखनऊ में दिखा एक बेटी बाइक से चल रही थी। इनके गुंडे कैसे बरसात में बेटी को गिराने का काम करते हैं। इनके नेता ने सदन में सद्भावना ट्रेन चलाने की बात कही लेकिन हमने कहा इनके लिए सद्भावना ट्रेन नहीं बुलेट ट्रेन चलानी पड़ेगी। सीएम योगी ने कहा इनका तीसरा मॉडल कन्नौज में नवाब ब्रांड पहचान है। कैसे बेटियों के साथ बेशर्मी से खिलवाड़ करते हैं। इनके इतिहास के पन्नों को पलटेंगे तो लाल टोपी के काले कारनामे मिलेंगे।
#KanpurPolitics #CMYogiAdityanath #Kanpur #SamajwadiParty #DevelopmentProjects #LokSabhaElections #UttarPradeshnews #UPPolitics #UttarPradesh #AkhileshYadav #UP