अहमदाबाद शहर में बारिश के चलते जलजमाव व टूटी हुई सडक़ों को लेकर लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखकर कांग्रेस की ओर से जमकर प्रदर्शन किया गया। बुधवार को हुई बोर्ड मीटिंग से पहले कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की। इसमें आरोप लगाया गया है कि बारिश के कारण पूरे शहर में पानी भरने से लोग परेशान हो रहे हैं। सडक़ें खुदी हुई हैं और पानी भरा हुआ है।