Bharti Airtel News:भारती एयरटेल की स्ट्रीमिंग सर्विस विंक म्यूजिक करीब 10 साल पहले वर्ष 2014 में लॉन्च हुई थी. अब यह बंद होने जा रहा है. एयरटेल ने एपल के साथ डील किया है. इसके तहत एयरटेल यूजर्स को Apple Music और Apple TV+ का सस्ते में एक्सेस मिलेगा. अब विंक की बात करें तो इसके बंद होने से एंप्लॉयीज को झटका नहीं लगेगा.
#airtel #wynkmusic #wynk #airtelappledeal #applemusic #spotify #bhartiairtel #appletv
~HT.97~PR.147~ED.148~