Rahul Gandhi on Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के मंडी (Mandi mp) से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Rahul Gandhi on Kangana ranaut) के किसान आंदोलन पर दिए एक बयान से खुद भारतीय जनता पार्टी (bjp on Kangana ranaut) के किनारा करने के बाद अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कंगना का बिना नाम लिए उनको जमकर सुनाया है. इसी बीच कंगना अब अपनी फिल्म को लेकर भी विवादों में है. दरअसल, फिल्म इमरजेंसी को लेकर SGPC ने अभिनेत्री को कानूनी नोटिस भेजा है.
#Emergency #RahulGandhionKanganaranaut #Kanganaranaut #BJP #Farmersprotest #Supriyashrinate #BJPMP