Kolkata Doctor Case Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में छात्रों ने 'नबन्ना मार्च' शुरू कर दिया है. प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता (Kolkata RG Kar Hospital) में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. हावड़ा ब्रिज सील कर दिया गया है.
#NabannaProtest #KolkataDoctorCase #MamataBanerjee #DoctorsUnite #studentsprotest #MedicalCommunity #LiveCoverage #NationwideProtest #HealthcareJustice #JusticeForMoumita