दिल्ली में चंपई सोरेन को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, चंपई सोरेन ने आदिवासी समाज को धोखा दिया उन्होंने और गलती हेमंत सोरेन ने यही करी कि इनको मुख्यमंत्री बना दिया। इनकी महत्वाकांक्षा बहुत बड़ी हो गई है। अब वह जिस आदिवासी समाज के लिए लड़े हैं, इतने दिनों तक उसको क्या जवाब देंगे। दूसरी बात है मात्र देश में एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया बिना कोई आधार के।
#Jharkand #ChampaiSoren #HemantSoren #Adivasi #JaiJohar #Ranchi #JMM #Congress