Book based on POCSO Act released: चुप्पी तोड़-हल्ला बोल परियोजना के अंतर्गत पोक्सो एक्ट पर आधारित पुस्तिका को आज गाजियाबाद में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा विमोचन किया गया. यह पुस्तक दो अलग-अलग भागों में विभक्त है जिसमें एक पुस्तक बच्चों के लिए है तथा दूसरी पुस्तक अध्यापकों के लिए है.