राजस्थान के भीलवाड़ा में गोवंश के अवशेष बरामद होने के बाद सांप्रदायिक तनाव का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। हिंदू संगठन वार्ता के बावजूद धरना देने की फिराक में थे। एएसपी विमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। पुलिस ने टेंट तंबू लगाकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिले के कलेक्टर और एसपी ने लोगों से शांति की अपील की। भीलवाड़ा एसपी दुष्यंत ने कहा कि आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। मैं भीलवाड़ा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पुलिस अलर्ट पर है और असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है।
#Rajasthan #bhilwara #bhilwaracommunaldisturbance #hinduorganization #rajasthannews