मनु भाकर के ननिहाल चरखी दादरी में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

IANS INDIA 2024-08-26

Views 5

हरियाणा: ओलंपिक में एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा की दो स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर चरखी दादरी में अपने ननिहाल पहुंची। चरखी दादरी में मनु भाकर के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय रेसलर व बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, पूर्व विधायक कर्नल रघुवीर छिल्लर सहित कई राजनेताओं के अलावा सामाजिक संगठनों द्वारा मनु को सम्मानित किया। मनु भाकर ने मीडिया से कहा, उनका सपना हमेशा से गोल्ड का ही रहा है और उनका सपना हमेशा गोल्ड का ही रहेगा। ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ जो हुआ उसपर मनु ने कहा, विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है, और इससे हम सबको सबक लेना चाहिए।

#Haryana #ManuBhaker #Bronzemedalist #AirPistolCompetition #Olympics #OlympicMedalist #CharkhiDadri

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS