हरियाणा: झज्जर में अहलावत खाप और खेल प्रेमियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खाप के बुलावे पर झज्जर के गांव डीघल में कार्यक्रम में पहुंची विनेश फोगाट ने मीडिया से बातचीत में अपने खेल छोड़ने के सवाल पर कहा, मेरे मन में अभी विचार चल रहा है, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए खेल छोड़ना इतना आसान नहीं होता है। मेरे लिए भी बिल्कुल आसान नहीं है। जो मेरे साथ हुआ है उससे मेरा इमोशनली ब्रेक डाउन हुआ है। मुझे नहीं पता मैं उस चीज से कैसे उभर पाउंगी। मेरी बॉडी ठीक है, लेकिन मेरा मेंटल लेवल बिल्कुल हिला हुआ है। जिस दिन मैं शांत बैठूंगी, अपने आप के साथ बैठूंगी तो शायद मैं अपना भविष्य तय करुंगी की आगे क्या करना है? वहीं कार्यक्रम में आए अमन सहरावत ने कहा, अच्छा लग रहा है मैंने पहले सोचा नहीं था कि ओलंपिक मेडल मिलने पर इतना सम्मान मिलेगा। जिस मेडल के लिए इतनी मेहनत की थी अब दोगुनी मेहनत करके 2028 में गोल्ड मेडल लेकर आउंगा।
#VineshPhogat #Haryana #AhlawatKhap #KhapPanchayat #Jhajjar #olympic #Sports #Athlete #Wrestler #WrestlerVineshPhogat #AmanSehrawat