पोकरण कस्बे के मुख्य चौराहे जयनारायण व्यास सर्किल से 50 कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान का रविवार को तड़के तीन चोरों ने शटर तोड़कर मात्र दो मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान से नकदी व खाली चेक चोरी कर लिए गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। घटना के बाद व्यापारियों ने रोष जताया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार कस्बे में व्यास सर्किल से 50 कदम की दूरी पर जैसलमेर रोड पर स्थित एक दुकान में रविवार को तड़के करीब पांच बजे अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की है। दो युवकों ने पहले शटर तोड़ा और दुकान में घुसकर काउंटर में रखे 60-70 हजार रुपए नकद एवं खाली चैक चोरी कर लिए।