India of Europe: दुनिया में एक देश ऐसा है जिसे यूरोप का भारत (India of Europe) कहा जाता है. यहां एक नदी ऐसी जिसकी तुलना गंगा नदी (Ganga River) से की जाती है. क्योंकि दोनों नदियों की प्रकृति एक समान बताई जाती है. उस देश की पों नदी (Pon River) को गंगा कहा भी जाता है. साथ ही उस नदी को गंगा जैसा पवित्र भी माना जाता है. उस देश का इतिहास, उस देश की संस्कृति (Culture of Country) और कई मामले भारत देश से ही मिलते जुलते हैं. इसलिए उस देश को यूरोप का भारत कहा जाता है.
#IndiaofEurop #Indiaisitaly #ItalyisIndiaofEurope #EuropesIndiaisItaly #SimilaritiesbetweenIndiaandItaly #HistoryofIndiaandItaly #cultureofItalyandIndia #Shorts
~HT.97~PR.87~ED.105~