देर रात हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एसआई की मौत

Patrika 2024-08-24

Views 51

प्रतापगढ़. हथुनिया इलाके में प्रतापगढ़-मंदसौर रोड पर हथुनिया चौकी के पास शुक्रवार रात को सडक़ हादसे में एसआई दर्दनाक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसआर्ई के शव के साथ घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां शनिवार सुबह एसआई के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं एसपी व अन्य अधिकारियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर देखर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में डूंगरपुर जिले के कारखंडा गांव का सुभाष परमार सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। वह अपने एक अन्य साथी को लेकर शुक्रवार रात को जीप से मंदसौर की ओर जा रहे थे। मचलना घाटी के समीप बीच सडक़ पर लोहे के सलियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। जिससे जीप उसमें जा घुसी। जीप सवार सब इंस्पेक्टर परमार की गर्दन में सलिए घुस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जीप चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद आसपास के इलाके के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर हथुनिया थाना प्रभारी इंद्रजीत परमार, पुलिस उपाधीक्षक हैरंब जोशी आदि भी मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बाद में मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को भी जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी। हादसे में मौत होने के बाद आज सुबह पुलिस लाइन में मृतक सब इंस्पेक्टर सुभाष परमार को एसपी लक्ष्मण दास सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने मृतक को गॉर्ड ऑफ ऑनर देखर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मृतक के परिजन भी मौजूद रहे। मृतक का अंतिम संस्कार मृतक के गांव डूंगरपुर जिले के कारखंडा में किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS