SEBI ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) पर सिक्योरिटीज मार्केट (Securities Market) से 5 साल का बैन (Ban) लगा दिया है. ये बैन रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) से फंड डायवर्जन (Fund Diversion) के मामले में लगाया है. SEBI ने अपनी जांच में ये पाया है कि अनिल अंबानी ने अपनी पोजीशन का इस्तेमाल कर फंड डायवर्जन किया जिससे RHFL दिवालिया हो गया.