बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी के प्राकट्य दिवस एवं हरियाली श्रृंगार के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास द्वारा इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर संकल्पित नवाचार के अनुपालन में माता के 16 श्रृंगार की सामग्री बाबा विश्वनाथ को अवलोकित कराते हुए माता विशालाक्षी के मंदिर में भेंट स्वरूप प्रेषित की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से यह श्रृंगार समर्पण की पहल इसी साल चैत्र नवरात्रि से शुरू की गई थी। काशी में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ नजदीक ही स्थित हैं। मंदिर न्यास के अधिकारियों सीईओ और ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में शास्त्रीय विधि विधान से पूजन किया गया।
#KashiVishwanath #Varanasi #matavishalakshitemple #kashiVishwanathtempletrust #Chaitranavratri