RJD से इस्तीफ़े के बाद बोले Shyam Rajak, “शतरंज का शौकीन नहीं था, धोखा खा गया”

IANS INDIA 2024-08-22

Views 11

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के रष्ट्रीय महासचिव और राजद के प्राथमिक सदस्यता से श्याम रजक ने आरजेडी से त्यागपत्र दे दिया है। IANS से बातचीत में श्याम रजक ने अपने त्यागपत्र को लेकर शायराना अंदाज़ में कहा कि शतरंज का शौकीन नहीं था तो मैं धोखा खा गया। वह मोहरा चल रहे थे, मैं रिश्ता निभा रहा था। मैं मोहरे को रिश्ता समझ रहा था, वह रिश्तों को मोहरा समझ रहे थे। शतरंज के शौकीन के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि जो शतरंज खेलना जानता है वो शौकीन है। मैं शतरंज कभी खेला नहीं हूँ। धोखा खाने के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि आप लोग जानते हैं। कहां कौन किसको धोखा दे रहा है आपसे ज्यादा कौन जानेगा? आगे की रणनीति के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि आगे मेरे सामने इस्तीफा देने के बाद दो ही विकल्प हैं। या तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूं। जेडीयू से जुड़ने के सवाल पर कहा कि इस्तीफा देने के बाद मेरे सामने द्वार खुले हैं। मैं सोचूंगा, उसके बाद निर्णय लूंगा क्या करना है। सब समय-समय की बात है। पहले कांग्रेस कहां थी अब कहां है। भारतीय जनता पार्टी पहले कहां थी, अब कहां है। समय के अनुसार सब चीज बदलती है।

#Bihar #Politics #RJD #ShyamRajak #TejaswiYadav #Patna #Resignation #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS