Bangladesh Political Crisis Update: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार (Bangladesh government) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina)का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport) रद्द कर दिया है. पासपोर्ट रद्द करने के पीछे कारण दिया गया है कि शेख हसीना के खिलाफ अब तक 44 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, वहीं पासपर्ट रद्द होने के बाद शेख हसीना की मुश्किनें बढने वाली हैं...और अब हसीना के प्रत्यर्पण की मांग भी उठने लगी है...अब आगे क्या होगा...और क्या है हमारी प्रत्यार्पण संधि..देखिए ये रिपोर्ट
#bangladeshpoliticalcrisis #sheikhhasina
~HT.97~PR.338~ED.70~