जोधुपर. अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमिलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आधे दिन का शहर बंद सफल नजर आया। स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद कर दिए गए थे। व्यापारिक संगठनों ने भी सहयोग करते हुए दोपहर 1 बजे तक बंद किया था। परकोटा शहर की गलियों से होते हुए जब जालोरी गेट की ओर बढ़े तो सेंसेटिव जोन का यह सर्किल सील नजर आया। जिस प्रकार कोरोना में बल्लियां लगाई गई थीं, ठीक वही दृश्य फिर से देखने को मिला। परकोटा से जालोरी गेट मार्ग और ओलपिक सर्कल की ओर जाने वाला मार्ग बिल्ल्यां लगाकर पूरा सील किया गया था। करीब तीन घंटे तक जालोरी गेट पर प्रदर्शन हुआ। मुय सड़कों पर बाजार बंद रहे। अलग-अलग क्षेत्रों से रैलियां लेकर लोग जालोरी गेट सर्किल पहुंचे।