वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल ने कहा, जो बिल आया है, सरकार ने उसे प्रस्तुत किया है। आज वह जेपीसी को रेफर कर दिया गया है। जेपीसी की आज पहली बैठक शुरू हो रही है, इस पर चर्चा की जाएगी और जो भी ज़रूरी बिंदु होंगे वे उठाए जाएंगे। जगदम्बिका पाल ने कहा, यह जेपीसी चर्चा केवल जेपीसी सदस्यों के साथ ही नहीं बल्कि जो भी हितधारक हैं, राज्यों के वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, मुसलमान समुदाय के सभी वर्ग और मुसलमान समुदाय से जुड़े संगठनों के साथ भी की जानी चाहिए। सरकार का बिल को लाने का एक खास मकसद है और अगले सेशन तक हम एक अच्छा बिल सबके सामने लेकर आएंगे ।
#waqf_board #breakingnews #news