राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान के अंतर्गत बुधवार को जैसलमेर बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। शहर के भीतरी भागों में, जहां बड़ी संख्या में दुकानें खुली थी वहीं कई दुकानों के शटर भी ऊंचे नहीं किए गए। वहीं चूंगीनाका चौराहा व गड़ीसर प्रोल क्षेत्र, गुलासतला और जुलूस के मार्ग वाले प्रतिष्ठान बड़ी संख्या में दोपहर बाद तक बंद रखे गए। आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाले गए विरोध जुलूस में हजारों की संख्या में आरक्षित वर्ग के लोग शामिल हुए। इनमें महिलाओं के साथ ग्रामीण इलाकों से आए लोग भी सम्मिलित थे। जुलूस और शहर भर में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया। जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंचे और वहां से पूर्व विधायक रूपाराम मेघवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर से मिलने गया।