जैसलमेर जिले में बुधवार को धमोली पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। बाजारों में गर्म नमकीन की दुकानों में भीड़ रही। इस दिन बेटी व बहन पक्ष के परिवारजनों को घर बुलाकर स्नेह भोजन करवाया गया। महिलाओं ने तीज पर्व की तैयारियां भी प्रारंभ की। घरों में महिलाओं ने व्यंजनों का पूजन कर रिश्तेदारों व परिचितों को भिजवाए। कजली तीज से पूर्व स्वर्णनगरी में उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी धमोली पर्व को लेकर उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला।