Jammu Kashmir: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) (पीडीपी) (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहले विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी में नए सदस्यों के साथ ही पीडीपी को छोड़कर गए नेताओं को वापस शामिल करने पर काफी जोर दे रही हैं. इस दौरान महबूबा ने कश्मीर के अमन (Peace in Jammu Kashmir) को लेकर कहा है कि अमन तो कब्रिस्तान में भी होता है.
#JammuKashmir #JammuKashmirElections #MehboobaMufti #JammuKashmirElectionUpdates #FarooqAbdullah #JammuKashmirassemblyelections #JKNC #PDP #JammuKashmirNews #JammuKashmirElectionNews #OmarAbdullah #Article370 #JammuKashmirassemblyElection #NationalConfrence #BJP #Congress #ElectioninJammuKashmir
~HT.178~PR.87~GR.124~ED.276~GR.344~CA.144~