Bharat Bandh 21 August 2024: दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज 'भारत बंद' का आह्वान किया है। लेकिन सतना जिले में भारत बंद का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। स्कूल, कालेज चालू हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी सुचारू रूप से चल रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ यह बंद है। बुधवार 21 अगस्त को 14 घंटे का भारत बंद बुलाया गया है। झारखंड, राजस्थान और बिहार में भारत बंद का अच्छा असर दिख रहा है लेकिन मध्य प्रदेश में कहीं भी इसका कोई खास असर नहीं है।
~HT.95~