यूपीएससी में लेटरल एंट्री को लेकर चल रही बहस के बीच मंगलवार को पीएम मोदी ने लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने यूपीएससी चेयरमैन को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री के निर्देश की जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए एक अहम फैसले को बाबासाहेब के संविधान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। UPSC की लैटरल एंट्री प्रक्रिया में आरक्षण के सिद्धांतों को लागू करने का निर्णय लिया गया है, जिसे वैष्णव ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया। अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज पीएम मोदी ने बाबासाहेब के संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय के माध्यम से प्रतिबिंबित किया है। UPSC की लैटरल एंट्री प्रक्रिया में आरक्षण के सिद्धांतों को एक पारदर्शी तरीके से लागू करने का निर्णय लिया गया है। पीएम मोदी ने हमेशा सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
#upsc #lateralentry #ashwinivaishnav #pmmodi #upsclateralentry