Udaipur Violence: उदयपुर (Udaipur) में घायल हुए छात्र देवराज (Udaipur Devraj) की सोमवार को इलाज के दौरान जान चली गई. आज उसका अंतिम संस्कार (Last Rites of Devraj) कड़ी सुरक्षा में किया गया. इस दौरान शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल (High Security in Udaipur) की तैनाती की गई है. वहीं, जिले में स्कूल और कॉलेज (School and College Closed) भी बंद कर दिया गया है.
#UdaipurCommunalViolence #Udaipur #UdaipurViolence #Rajasthan #DevrajUdaipur #DevrajAntimSanskar
~HT.178~PR.87~ED.105~GR.121~