Kolkata Doctor Case: कोलकाता ( Kolkata )के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College)में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामले को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल (Doctors Strike) जारी है। एम्स (AIIMS)और दिल्ली के अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर 19 अगस्त से निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं देंगे। वहीं, अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
#KolkataDoctorCase #MamataBanerjee #SanjayRoy #BreakingNewsKolkata #MamataBanerjeeRally #RGKarMedicalCollege #nursingdtaff #RGKarMedicalvvvideo #Attackonprotesters #protestersonRGKarhospital #KolkataNirbhayakand #kolkatadoctorcase #Kolkatapostmartemreport #kolkatadoctordeath