रक्षाबंधन : भाई-बहन के प्रेम का पर्व को लेकर रोडवेज बसों में भीड़

Patrika 2024-08-19

Views 46

राजसमंद. भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लम्बी उम्र की दुआ करेगी, वहीं भाई भी अपनी बहनों को उपहार देकर रक्षा का वचन देंगे। राखी के पर्व के चलते रविवार को बाजार में जमकर खरीददारी की गई। शहर के कांकरोली सब्जी मंडी, जे.के.मोड, मुखर्जी चौराहा, जलचक्की, पुराना बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, राजनगर, धोईंदा सहित आस-पास के क्षेत्रों में बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए राखियों की जमकर खरीददारी की। छोटे भाईयों के लिए बैल्ट, घड़ी वाली, स्पीनर, छोटा भीम, स्केनर, स्पाइकल स्लेप हैण्ड की राखी खरीदी। राखी के पर्व के चलते रोडवेज और प्राइवेट बसों में यात्रियों की भीड़ रही। राजस्थान रोडवेज के राजनगर और कांकरोली बस स्टॉप पर यात्रियों की भीड़़ लगी रही। बसों में जगह नहीं होने के कारण यात्रियों को खड़े-खड़े यात्रा करनी पड़ी। रविवार रात 12 से सोमवार रात्रि 12 तक महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा नि:शुल्क रहेगी। रोडवेज प्रशासन के अनुसार आवश्यकतानुसार उपलब्ध बसों का अधिकाधिक संचालन किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS