Rakshabandhan 2024: देश भर में रक्षाबंधन के पर्व का उत्साह देखने मिल रहा है, जहां बहने अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही है। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भगवान खजराना गणेश के लिए दुनिया की सबसे बड़ी राखी तैयार की गई है, जहां इस राखी को भगवान खजराना गणेश को अर्पित किया गया है।
भगवान खजराना गणेश को अर्पित की गई यह राखी लगभग 169 वर्ग फीट यानी 13 बाय 13 वर्ग फीट की है। इस राखी के निर्माण में लगभग 10 से ज्यादा दिनों का वक्त लगा है, जहां इस राखी को शहर के कलाकारों ने कई दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया है।
~HT.95~