चिकित्सकों व अन्य संगठनों ने निकाली संयुक्त संघर्ष महारैली

Patrika 2024-08-18

Views 212

कोटा. कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला रेजिडेंट बलात्कार व हत्या की घटना के विरोध में आईएमए के आह्वान पर रविवार को संयुक्त संघर्ष महारैली निकाली गई। इसमें चिकित्सक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। रैली शाम 4.30 बजे से दादाबाड़ी रोटरी तिराहा से शुरू हुई, इसमें चिकित्सक नो सेफ्टी-नो ड्यूटी, सीबीआई जांच में मिले दोषियों को फांसी, अस्पतालों की सुरक्षा का कानून बनाने समेत नारे लगाते हुए चल रहे थे। महारैली में आईएमए चिकित्सक, मेडिकल, नर्सिंग छात्र व छात्राएं 500 से अधिक विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों की भागीदारी रही। महारैली सीएडी सर्कल होते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। यहां लोकसभा अध्यक्ष को विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया गया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से हमने मामले की सीबीआई जांच में मिले दोषियों को फांसी देने, अस्पतालों की सुरक्षा का कानून बनाने, जांच में रोडे अटका रही व सबूत नष्ट कर रही पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने, रेज़िडेंट की ड्यूटी व्यवस्थाएं सुधारने, ⁠महिला ड्यूटी रूम की अलग सुरक्षित व्यवस्था करने की मांग की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS