Watch Video: शहीद गुमानसिंह भाटी की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई

Patrika 2024-08-18

Views 176

रामदेवरा क्षेत्र के छायण गांव में शहीद गुमानसिंह भाटी की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बीएसएफ की 87 वीं वाहिनी पोकरण के कमांडेंट रणवीरसिंह, विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर बिप्लव भूमिक बीएसएफ, स्वरुपाराम सुथार, जिला परिषद सदस्य कान भारती,पंचायत समिति सदस्य माधुसिंह, पूर्व सैनिक देवीसिंह भाटी मंचाधीन रहे। कमांडेंट रणवीरसिंह ने शहीद की प्रतिमा के आगे दीप जलाकर पुष्प चक्र अर्पित किया। शहीद की धर्मपत्नी जतन कंवर को शॉल ओढाकर सम्मान किया । कार्यक्रम के दौरान सुमेरसिंह परिहार ने शहीद की जीवनी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहीद गुमानसिंह का जन्म 10 फरवरी 1952 को हुआ था। इस दौरान 9 दिसम्बर 1969 में बी एस एफ में भर्ती हुए, वहीं 18 अगस्त 1996 को आसाम के नलबाड़ी गांव में उल्फा उग्रवादीयो से लड़ते हुए शहीद हुए थे। कार्यक्रम में बीएसएफ 87वी वाहिनी के कमांडेंट रणवीरसिंह ने कहा कि वर्तमान में यदि नॉर्थ ईस्ट में शांति है तो वो शहीद गुमानसिंह ओर उनके जैसे ओर शहीदो की वजह से है। उनके बलिदान पर सभी गर्व महसूस करे। बीएसएफ कमांडेंट रणवीरसिंह ने युवाओ को नशे से दूर रहने का आग्रह करते हुए देश के विकास में युवाओं को भागीदारी निभाने की बात कही। कार्यक्रम के बाद बीएसएफ कमांडेंट रणवीरसिंह ने शहीद पार्क में पौधरोपण किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS