कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद देशभर में मचे घमासान को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सभी राज्यों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि अपनी कानून व्यवस्था की जानकारी गृह मंत्रालय को हर दो घंटे पर देनी होगी। सरकार के इस फैसले पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पहले गृह मंत्रालय जहां-जहां डबल इंजन की सरकार है वहां हर एक घंटे पर पहले रिपोर्ट मंगा लेना चाहिए। विपक्ष जहां-जहां है वहीं पर उनको लॉ एंड आर्डर दिखता है। मणिपुर के समय इनको नहीं दिखा लेकिन बंगाल में इनको खूब लॉ एंड ऑर्डर दिख रहा है। ये दोहरी नीति और नया कानून बना देने से समस्या का समाधान नहीं होगा। जहां-जहां आप देखेंगे लॉ एंड ऑर्डर से ज्यादा चिंता उनको अपनी सियासत की है, विपक्ष के नेताओं को बदनाम करने की है। शासन प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है।
#mrityunjaytiwari #rjd #kolkatarapecase #centralgovernment #unionhomeministry #biharnews