Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक (paris olympics) से स्वदेश लौटी महिला पहलवान विनेश फोगाट का एयरपोर्ट (vinesh phogat in india) पर भव्य स्वागत हुआ. उसके बाद हरियाणा में उनके गांव बलाली चरखी दादरी (Charkhi dadri) जिले में पहुंचने पर देर रात तक जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान जहां ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा, वहीं खापों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी बेटी का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने मंदिर के दर्शन भी किए, लेकिन उससे पहले आपको दिखाते हैं उनका वो बयान जो खासा चर्चाओं में रहा। उन्होंने कुश्ती (Vinesh phogat on wrestling) को लेकर क्या कहा सुनिए
#VineshPhogat #VineshPhogatwelcome #ParisOlympics2024 #VineshPhogatleavewrestling #Bajrangpunia #Dadri
~HT.318~PR.85~ED.346~GR.121~