लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव मैटेरियल लीक होने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और एयरपोर्ट के आसपास 1.5 किलोमीटर के क्षेत्र को खाली करा दिया गया। मौके पर सुरक्षा बल और आपातकालीन टीमें मौजूद हैं, जो स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही हैं। एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार कोई भी कर्मचारी बेहोश नहीं हुआ है और सभी की तबीयत ठीक है।