शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कोलकता रेप एवं हत्या केस पर कहा कि कोलकता में जिस प्रकार से डॉक्टर महिला के साथ घिनौनी हरकत की गई और उसे मार डाला गया। हमारी पहली मांग ये है कि जहां पर डॉक्टर महिला काम करती है वहां पर उनको सुरक्षा मिलनी चाहिए। दूसरी बात यह है कि कोलकता सीएम ममता बनर्जी ने इस बात को छुपाने की कोशिश की है जिस वजह से डॉक्टर में ज्यादा क्रोध में है। ऐसे डॉक्टरों में जिस प्रकार से नाराजगी है पूरा देश उनके साथ खड़ा है। डॉक्टरों की हड़ताल जायज है, लेकिन कब तक यह हड़ताल चलता रहेगा हॉस्पिटल ऐसा होता है कि रोज वहां पर करोड़ों लोग इलाज करने जाते हैं। जिस प्रकार से डॉक्टर अगर ऐसी हड़ताल कर देंगे तो लोगों को नुकसान होगा। आज की लड़ाई जिस प्रकार से चलना था उसे तरीके से चला उसके समर्थन में हम खड़े हैं लेकिन स्ट्राइक वापस ले लिया जाए।