Kannauj और Kolkata की घटना को लेकर INDI Alliance पर जमकर बरसे Sudhanshu Trivedi

IANS INDIA 2024-08-16

Views 0

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोलकाता रेप की घटना और कन्नौज की घटना को लेकर इंडी अलायंस पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने जमकर निशाना साधा। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो मानसिकता पश्चिम बंगाल की घटना में है वही मानसिकता कन्नौज में देखने को मिली। जैसा संवेदनहीन बयान तृणमूल का बंगाल में है वैसा ही सपा का उत्तर प्रदेश में है। चिकित्सकों के ऊपर जो हुआ उसे लेकर चिकित्सकों में रोष है। कोरोनाकाल में भी यही हुआ था। आज जो अयोध्या से कन्नौज तक हुआ उसको लेकर जमा प्रियंका गांधी के मुंह में दही क्यों जमी हुई है। राहुल गांधी से हम पूछना चाहते हैं कि आपकी मोहब्बत की दुकान में क्या सिर्फ अपराधी भ्रष्टाचारी और बेईमानी का सामान ही उपलब्ध है।


#upnews #lucknow #kolkatarapecase #sudhanshutrivedi #kannaujrapecase #samajwadiparty #akhileshyadav #rahulgandhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS