पटना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम लोग शुरू से ही इस विचार को लेकर चलते हैं कि पूरे देश में सरकार का और मतदाता का आधा समय इलेक्शन करने में ही बीत जाता है और सरकारी ऑफिसर का भी जिससे विकास बाधित होता है। सरकार का पैसा ज्यादा खर्च होता है, अगर यही पैसा आम जनता के लिए उपयोग हो तो वह फायदेमंद है इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन का सपना तो बहुत ही अच्छा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर बोल रहे हैं तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं और इससे पूरे देश का भी हित है"
#pmmodi #redfort #pmmodilive #independenceday #happyindependenceday #pmmodispeech #pmmodispeechlive #independenceday2024 #pmnarendramodi #flaghosting