स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नॉर्थ दिल्ली डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर पुलिस के इंतजाम हर साल की तरह किए जा रहे हैं। जो भी सिक्योरिटी एजेंसी है सारी इंवॉल्व है। इसके साथ ही एंटी टेररिस्ट अरेंजमेंट ट्रैफिक अरेंजमेंट ताकि जो लोग आ रहे हैं आराम से प्रोग्राम देख सकें। साथ ही साथ कोई भी सिक्योरिटी रिस्क हो उसको लेकर पुलिसकर्मियों और सीसीटीवी कैमरा आसपास के इलाकों में लगाए गए हैं। जितने भी इलाके हैं सब जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखी जा रही है। 15 अगस्त की रात भी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में पुलिस तैनाती की जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी बॉर्डर पर नाकाबंदी है। हमारी यही सलाह है कि ट्रैफिक पुलिस की जो एडवाइजरी जारी की गई है उस पर भी लोग ध्यान दें और उसी हिसाब से लोग अपने घर से निकले। लाल किला नॉर्मल घूमने वालों के लिए बंद रहेगा, जो लोग लाल किले पर सेरेमनी देखने के लिए आ रहे हैं उनके पास पास आवश्यक है।
#Independenceday #DelhiPolice #15August