संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी एवं निवेशक एमआर रंगास्वामी से आईएएनएस ने पूछा कि विकसित भारत संकल्प पर आप क्या सोचते हैं, इसपर उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी विकसित भारत संकल्प पर जोर दिया गया था। इसमें हमने शिक्षा, स्टार्टअप, पर्यावरण से लेकर और भी कई चीजों पर जोर दिया था, हमारी कोशिश रहेगी की हम कैसे भारत की मदद कर सकते हैं।
#USA #IndiaUSA #Diplomates #UnitedStatesAmerica #Diaspora #IndianDiaspora #PMModi #PrimeMinisterModi #ViksitBharat #ViksitBharatSankalp #G20