ओला इलेक्ट्रिक, देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी में से एक है. हाल में कंपनी ने शेयर बाजार में एंट्री मारी है. कंपनी के शेयर ने बाजार में लिस्ट होने के बाद तुरंत इंवेस्टर्स को खूब माल कमाकर दिया है. कंपनी के स्टॉक ने महज 3 दिन में निवेशकों को 71 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
#OlaElectric #Ola #OlaElectriceSharePrice
~PR.147~HT.318~GR.344~ED.148~