केंद्रीय मंत्री Rajiv Ranjan Singh ने कहा, ‘Fishing में ISRO की स्पेस टेक्नोलॉजी का मिल रहा सहयोग’

IANS INDIA 2024-08-13

Views 5

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कई तरह का योगदान जिसको आप कहें फ्रूटफुल, लाभदायक हम लोगों को सहयोग इसरो से और सेटेलाइट सिस्टम से, स्पेस टेक्नोलॉजी से फिशिंग के क्षेत्र में काफी मिल रहा है इसलिए कि जो मछली उत्पादन है खास तौर पर विशेष तौर पर समुद्री क्षेत्र हैं मछुआरे भाई जाते हैं वह बहुत ही खतरों में रहते हैं। उनकी चिंता करना, उनको आने वाले खतरे से आगाह करना यह सारी टेक्नोलॉजी इसरो ने विकसित की है सेटेलाइट के माध्यम से समय पर सूचनाएं दी जा रही हैं। 72 घंटा पहले सूचना प्राप्त हो रही है तो इस तरह का सहयोग अगर होगा स्पेस टेक्नोलॉजी में सैटेलाइट माध्यम से माध्यम से जाते हैं तो मछली उत्पादन के लिए गहरे समुद्र में जाने वाले मछुआरों को फायदा होगा।

#rajivranjansingh #lalansingh #nationalspaceday #fishing #isro #spacetechnology

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS